प्रतिनिधि ने कार्य की सोशल मीडिया पर की शिकायत, जनचर्चा का विषय बनी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 27 December 2024

प्रतिनिधि ने कार्य की सोशल मीडिया पर की शिकायत, जनचर्चा का विषय बनी


 

प्रतिनिधि ने कार्य की सोशल मीडिया पर की शिकायत, जनचर्चा का विषय बनी 

नर्मदा पुरम। विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद पति ने नगर पालिका के कार्य की सोशल मीडिया पर और नगर पालिका सीएमओ को शिकायत की। सूत्रों की माने तो पोस्ट ऑफिस घाट पर नगर पालिका द्वारा पेपर ब्लॉक लगाए हैं ।‌ वह गलत है और क्यों लगाए गए हैं और नर्मदा के घाट पर क्यों लगाए हैं । इस बात को लेकर कोठी बाजार के स्थानीय जागृत नागरिक कौन है। पार्षद पति वर्तमान में विधायक श्री शर्मा के चिकित्सालय में विधायक प्रतिनिधि हैं । इनके द्वारा नगर पालिका सीएमओ को यह शिकायत की गई है कि पोस्ट ऑफिस घाट पर पेपर ब्लॉक क्यों लगे इसकी जानकारी चाहिए। बता दें कि तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पोस्ट ऑफिस घाट पर सड़क के किनारे और घाट पर इनके कार्यकाल में रोड बनाई गई थी और वह रोड आज उखड़ गई है । नगर पालिका ने 10 साल पुरानी रोड पर पेपर ब्लॉक लगाए हैं वह इसलिए लगाए गए हैं कि नर्मदा घाट पर आने जाने वाले श्रद्धालु जो कि सुबह और शाम नर्मदा के दर्शन करने के लिए यहां से जाते हैं। विधायक प्रतिनिधि द्वारा पोस्ट ऑफिस घाट पर लगाए गए ब्लॉक की शिकायत आनन फानन में नगर नगर पालिका सीएमओ को कर दी, और सोशल मीडिया पर भी इस शिकायत का उल्लेख किया, उनकी सोशल मीडिया पर वायरल शिकायत नागरिकों के बीच जनचर्चा का विषय बनी हुई है। 

नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस मामले में विकास कार्य में अवरोध बनने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। शिकायत में कहा गया कि सड़क की यहां कई दिनों से मांग की जा रही थी जो बनाई जा रही है लेकिन  इसका विरोध किया जा रहा है। 

इनका कहना है

सड़क 15 साल पुरानी है जो जर्जर हालत में है । हजारों श्रद्धालु यहां से निकलते हैं जिसकी मांग लगातार वार्ड वासियों द्वारा की जा रही थी, इसलिए ऑनलाइन टेंडर लगाकर पेपर ब्लॉक का कार्य करवाया है।

रिचा जीतू तिवारी

वार्ड क्रमांक 8 पार्षद

No comments:

Post a Comment

समेरिटंस की छात्रा आरुषि कोरिया में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व नर्मदापुरम। साउथ कोरिया में आयोजित होने जा रही कुराश चैंपियनशिप में

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ समेरिटंस की छात्रा आरुषि कोरिया में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व नर्मदापुरम। साउथ कोरिया में आयोजित होने जा रही कुराश ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here