मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
गरज चमक के साथ आधी रात से हो रही झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नर्मदा पुरम, छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के 12 जिलों में ओले और बारिश को लेकर अलर्ट जारी
नर्मदा पुरम। नर्मदा पुरम संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार आधी रात के बाद से गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते आगामी दिनों में ठंड का असर तेज हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है। शुक्रवार आधी रात के बाद से गरज चमक के साथ हल्की और तेज बारिश का दौर जारी है।
वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रहे निम्न दवाब के कारण नर्मदा पुरम संभाग में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में ओले एवं बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। झमाझम बारिश के चलते आगामी दिनों में ठंड का असर बढ़ सकता है।
No comments:
Post a Comment