संजीदगी के साथ शाला से मनाया गया वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया वीरता की प्रेरणा देने वाली कहानियां बच्चों को सुनाई गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 26 December 2024

संजीदगी के साथ शाला से मनाया गया वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया वीरता की प्रेरणा देने वाली कहानियां बच्चों को सुनाई गई


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


संजीदगी के साथ शाला से मनाया गया वीर बाल दिवस

गुरु गोविंद सिंह जी के चार

साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया

वीरता की प्रेरणा देने वाली कहानियां बच्चों को सुनाई गई 


नर्मदा पुरम। भारत सरकार द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया है। यह दिन सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। साहिबजादों ने धर्म, मानवता और सच्चाई की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस विशेष अवसर पर, ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में वीर बाल दिवस को बड़े उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरबाणी के पाठ और साहिबजादों की जीवन यात्रा पर आधारित एक प्रेरणादायक भाषण से हुई। शिक्षिकाओं ने बच्चों को साहिबजादों के बलिदान और उनके अद्वितीय धैर्य एवं साहस के प्रेरक किस्से सुनाए। इसके साथ ही, बच्चों ने कविताओं और गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने साहिबजादों के बलिदानों पर आधारित कहानी प्रतियोगिता में भी भाग लिया, जिससे उन्हें साहिबजादों की शिक्षा और जीवन मूल्यों को समझने का अवसर मिला।

शाला प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि साहिबजादों ने कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपने धर्म और सत्य के प्रति अडिग रहकर संपूर्ण मानवता को जीवन जीने की एक दिशा दिखाई। डॉ.चटर्जी ने बच्चों को धैर्य, दृढ़ता और राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर देते हुए समझाया कि साहिबजादों की शिक्षाएं हमें विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूत रहने की प्रेरणा देती हैं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को साहिबजादों की शहादत से जुड़े प्रेरक वृत्त चित्र भी दिखाए गए, जिससे बच्चों को उनके त्याग और बलिदान की गहराई को समझने में मदद मिली। साथ ही, विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों से इस दिन की महत्ता को अपने जीवन में उतारने और इसे आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर पूरे विद्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें साहिबजादों की जीवन गाथा और सिख धर्म की महान शिक्षाओं को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी ने बच्चों और अभिभावकों को वीर बाल दिवस के महत्व को गहराई से समझने का अवसर प्रदान किया। विद्यालय ने इस दिन को न केवल एक उत्सव के रूप में मनाया, बल्कि बच्चों में साहिबजादों की शिक्षाओं को आत्मसात करने का प्रयास भी किया।

द चैम्प्स फन स्कूल ने वीर बाल दिवस के माध्यम से यह संदेश दिया कि साहिबजादों की शिक्षा और उनके बलिदान आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यह दिन बच्चों और अभिभावकों के लिए न केवल सीखने का बल्कि अपने कर्तव्यों और नैतिक जिम्मेदारियों को समझने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया।

No comments:

Post a Comment

मूंग उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किये जाने पर गोदाम मालिक, उपार्जन समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मूंग उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किये जाने पर गोदाम मालिक, उपार्जन समिति प्रबंधक एवं सर्वे...

Post Top Ad

Responsive Ads Here