मूंग उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किये जाने पर गोदाम मालिक, उपार्जन समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 July 2025

मूंग उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किये जाने पर गोदाम मालिक, उपार्जन समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


मूंग उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किये जाने पर गोदाम मालिक, उपार्जन समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज


नर्मदापुरम। मूंग उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किये जाने पर अनंत श्री वेयरहाउस पडरखा, पिपरिया के मालिक संजय राय, मूंग उपार्जनकर्ता समिति-किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मर्यादित बनखेड़ी के प्रबंधक, प्रदीप गोपाल प्रसाद कुशवाहा एवं उपार्जन कार्य में एफ.ए.क्यू. मापदण्ड अनुरूप परीक्षण हेतु नियुक्त सर्वयर कैलाश रतनलाल बागरी के विरूद्ध थाना बनखेड़ी में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

मामला यह है कि 21 जुलाई 2025 को भोपाल से आई नेफेड टीम, जिला उपार्जन समिति एवं उपखण्ड स्तरीय उपार्जन समिति की टीम द्वारा मूंग उपार्जन केंद्र अनंत श्री वेयरहाउस के गोदामों में भण्डारित मूंग का निरीक्षण किया गया, जिसमें बिना मैपिंग वाली गोदाम में भी बहुत से ढेर अमानक स्तर की मूंग के पाये गये एवं लगभग 250 बोरियां शासकीय छपाई वाले बारदानों में भण्डारित पाई गई और उपार्जित की गई मूंग की स्टेको में भी उपर की तरफ अमानक स्तर की मूंग भरी हुई पाई गई। वेयरहाउस के दूसरे कम्पार्टमेंट में बारदाना एवं अमानक स्तर की मूंग के ढेर पाये गये, जिसकी मेपिंग पोर्टल पर नहीं थी। यह संपूर्ण अमानक स्तर का मूंग अवैधानिक रूप से रखा पाया गया, जिसे शासन के साथ धोखाधड़ी किये जाने के उद्देश्य से उपार्जित मूंग में मिश्रित किये जाने का प्रयास किया जा रहा था

। इस समस्त कृत्य में प्रथम दृष्ट्या वेयरहाउस मालिक, उपार्जनकर्ता समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर की संयुक्त रूप से संलिप्तता प्रतीत होने पर, टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही करते हुए तत्काल ही उक्त गोदाम को सील किया गया और अनंत श्री वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट किया जाकर वेयरहाउस और उपार्जनकर्ता समिति को उपार्जन कार्य से पृथक किया गया। मूंग उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किये जाने पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बनखेड़ी  बृजपाल शाह उईक के द्वारा अनंत श्री वेयरहाउस पडरखा, पिपरिया के मालिक संजय राय, मूंग उपार्जनकर्ता समिति-किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था मर्यादित बनखेड़ी के प्रबंधक, प्रदीप गोपाल प्रसाद कुशवाहा एवं उपार्जन कार्य में एफ.ए.क्यू. मापदण्ड अनुरूप परीक्षण हेतु नियुक्त सर्वेयर कैलाश रतनलाल बागरी के विरूद्ध थाना बनखेड़ी में एफ. आई.आर. दर्ज की गई है।

इसके पूर्व जिले के सिवनीमालवा विकासखण्ड के उपार्जन केंद्र माँ शारदा वेयरहाउस बिसौनीकलां को भी अमानक मूंग खरीदी के कारण उपार्जन कार्य से पृथक किया गया है। भविष्य में भी जिन वेयरहाउस में अमानक मूंग की खरीदी पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उपार्जन कार्य से पृथक किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment

सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवड़िए भोपाल के बाबा बटेश्वर महादेव के लिए रवाना होंगे अमरकंटक एक्सप्रेस से शाम को आएंगे कांवड़िए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवड़िए भोपाल के बाबा बटेश्वर महादेव के लिए रवाना होंगे अमरकंटक एक्सप्रेस से शा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here