मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
फूलों की होली के साथ रासलीला का हुआ समापन
नर्मदा पुरम। वृंदावन से आई रसाचार्य आचार्य फतेह कृष्ण शास्त्री की रासलीला महोत्सव में फूलों की होली के साथ रासलीला का हुआ समापन। आज बिरज में होरी रे रसिया के साथ नर्मदापुरम में बिखरी बृज की मनमोहक छटा, गौरतलब है कि भगवान के इस सुंदर भजन पर दर्जनों श्रद्धालु जमकर झूम उठे।
उल्लेखनीय है कि रासलीला मैं प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। वृंदावन से आई रसाचार्य आचार्य फतेह कृष्ण शास्त्री की रासलीला महोत्सव में पूरे सप्ताह विभिन्न लीलाओं का मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की विशेष उपस्थिति में रासलीला के मंच से शहर के गणमान्य नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।
No comments:
Post a Comment