रोटरी क्लब द्वारा डोंगरवाड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 26 December 2024

रोटरी क्लब द्वारा डोंगरवाड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

रोटरी क्लब द्वारा डोंगरवाड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया


नर्मदा पुरम। रोटरी क्लब नर्मदापुरम एव प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से ग्राम डोंगरवाड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भोपाल से आए डॉ.सुयश भदौरिया ,डॉ तरुण बघेल तथा ए.एस.जी. हॉस्पिटल से श्री मुसर्रफ की टीम द्वारा मरीजो के खून, हृदय , हड्डी ,आँखों एवं जनरल स्वास्थ्य जांच की गयी। शिविर का उदघाटन जग्गनाथ मंदिर के गुरुजी बाबाजी प्रसाद दास द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में निरोगी काया के महत्व पर प्रकाश डाला ।

 शासकीय माध्यमिक स्कूल डोंगरवाड़ा के 50 छात्र, छात्राओ की आखों की जांच की गई। शिविर में 163 लोगो के स्वास्थ्य की जांच हुई तथा दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया । शिविर के आयोजन में ग्राम सरपंच माखन कीर ,पटवारी राम भरोसे सरयाम ,संजय व्यास का विशेष सहयोग रहा । 

कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव समीर हर्णे द्वारा किया गया तथा विकास अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शील सोनी ,राजीव जैन ,सुलभ अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,अवधेश राजपूत ,देवेंद्र नायक ,घनश्याम वर्मा ,गोविंद चौरे ,गुंजन बरोदिया ,राशिका चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

खाद बीज को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद, सरकार रख रही गुणवत्ता का ध्यान - चौहान

  खाद बीज को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद, सरकार रख रही गुणवत्ता का ध्यान - चौहान  नर्मदापुरम । प्रदेश में खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता ह...

Post Top Ad

Responsive Ads Here