नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा में अवैध शराब विक्रय निर्माण परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी 60 पाव देशी शराब 67 लीटर कच्ची हाथभटी शराब 1230 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं एक मोटरसाइकल अवैध शराब परिवहन करते हुए जप्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 13 प्रकरण कायम जप्त शराब एवं वाहन की कुल अनुमानित कीमत 190800 /- रुपए* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 28 January 2025

नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा में अवैध शराब विक्रय निर्माण परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी 60 पाव देशी शराब 67 लीटर कच्ची हाथभटी शराब 1230 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं एक मोटरसाइकल अवैध शराब परिवहन करते हुए जप्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 13 प्रकरण कायम जप्त शराब एवं वाहन की कुल अनुमानित कीमत 190800 /- रुपए*


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


  नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा में अवैध शराब  विक्रय निर्माण परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी 

  60 पाव देशी शराब 67 लीटर कच्ची हाथभटी शराब 1230 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं एक मोटरसाइकल अवैध शराब परिवहन करते हुए जप्त

 आरोपियों के  विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर 13 प्रकरण कायम जप्त शराब एवं वाहन की कुल अनुमानित कीमत 190800 /- रुपए* 

 

  नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय निर्माण परिवहन  संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही  निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत *नर्मदापुरम 'अ '* आबकारी टीम द्वारा ग्राम हाइवे  NH 69 पर  एक मोटरसाइकिल को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली, तलाशी में स्कूटी की डिक्की से 40 पांव सादा शराब पाई गई | मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर कार्यवाही का वीडियो आदि बनाकर ,जप्त मदिरा एवं वाहन कब्जे आबकारी लेकर आरोपी दीपेश सोनी निवासी ग्वालटोली पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया | जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 53000 /- है |

 *वृत्त सिवनी मालवा* ग्राम बाबरी की महिलाओ द्वारा दिनांक 27/1/25 को एसडीएम सिवनी मालवा को दिये गये ज्ञापन एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दिए निर्देश के आधार पर दिनांक 28/1/25 को ग्राम बाबरी घाट त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम बाबरी घाट में आरोपी सुमन केवट एवं सन्नी केवट के मकानो पर दविश देकर अवेध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपियों सुम केवट के मकान से अवैध  देशी शराब जब्त होने पर उसके विरुद्ध एमपी एक्साइज एक्ट 1915की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई की गई.ग्राम जाट गुराडिया में दविश करते हुए रानी जाट के विरुद्ध एमपी एक्साइज एक्ट 1915 के धारा 34(1)) के तहत प्रकरण कायम किया। कुल शराब 20 पाव देशी शराब प्लेन एवं 100 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त  किया गया ।

 *वृत्त पिपरिया*  पिपरिया क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला और रायखेड़ी रोड पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई  1130 किलोग्राम महुआ लाहन और 67 लीटर कच्ची  हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई। आबकारी एक्ट तहत कुल 09 प्रकरण कायम l

आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , निलेश पंवार हेमंत चौकसे आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोड़ा ,कैलाश अखंडे, राजेश गौर ,आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे , योगेश महोबिया, भावना यादव, मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी |

No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here