*मां नर्मदा जयंती से पूर्व नपा व्यवस्था बनाने में जुटी*
*अतिक्रमण हटाने सीएमओ उतरी सड़क पर*
नर्मदापुरम्। कलेक्टर के निर्देश पर मां नर्मदा जयंती महोत्सव से पूर्व नगरपालिका द्वारा नगर में व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। सड़क पर दुकान फैलाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने स्वयं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले सड़क पर उतरी और दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाकर किए जा रहे व्यवसाय को अपनी हद में रखने के निर्देश दिए। वहीं कसेरा बाजार क्षेत्र की सड़कों पर लाइन डाली जा रही है। कोई भी दुकानदार लाइन के बाहर अपनी सामग्री रखते पाया जाता है तो उस पर तत्काल जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
*अतिक्रमण दल प्रभारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर मां नर्मदा जयंती से पूर्व नगर को व्यवस्थित किया जा रहा है। मंगलवार को सदर बाजार क्षेत्र में लगा मीना बाजार के संचालक द्वारा सड़क पर सामग्री फैलाकर व्यवसाय किया जा रहा था। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था। इस बात की लगातार शिकायत मिल रही थी। सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण दल के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंची जहां उन्होंने मीना बाजार संचालक को सख्त हिदायत देते हुए सड़क पर रखी सामग्री जब्त कराई गई। दोबारा अतिक्रमण पाया जाता है तो तत्काल जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।*
No comments:
Post a Comment