समेरिटंस समूह के स्कूलों में शान से फहराया तिरंगा* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 27 January 2025

समेरिटंस समूह के स्कूलों में शान से फहराया तिरंगा*


 

*समेरिटंस समूह के स्कूलों में शान से फहराया तिरंगा*


नर्मदापुरम। समेरिटंस समूह के सभी विद्यालयों में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास सहित परम्परागत रूप से मनाया गया। इस दौरान सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

समूह की मुख्य शाखा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालाखेड़ी में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित तरुण तिवारी, गोपाल प्रसाद खड्डर, संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रशांत हरने, डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने झंडा वंदन किया। राष्ट्रगान के उपरांत बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

इसके अलावा संस्था के माता महाकाली परिसर जुमेराती, आञ्जनेय परिसर माखन नगर, शीतला माता परिसर सोहागपुर, ज्ञान विज्ञान परिसर पिपरिया, सरस्वती परिसर इटारसी, श्रीराम परिसर सिवनी मालवा और विजयासन परिसर बायां में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।


No comments:

Post a Comment

कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत काउंसलर्स की टीम गठित करने हेतु आवेदन आमंत्रित 08 अगस्‍त तक कर सकते है आवेदन

  कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत काउंसलर्स की टीम गठित करने हेतु आवेदन आमंत्रित 08 अगस्‍त तक कर सकते है आवेदन नर्मदापुरम।  जिला रोजगार अधिका...

Post Top Ad

Responsive Ads Here