सीईओ ज़िला पँचायत श्री रावत द्वारा सभी जनपद में उपस्थित होकर की गई मनरेगा की समीक्षा* *खराब प्रगति वाले सचिव व रोजगार सहायकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के दिये निर्देश* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 29 January 2025

सीईओ ज़िला पँचायत श्री रावत द्वारा सभी जनपद में उपस्थित होकर की गई मनरेगा की समीक्षा* *खराब प्रगति वाले सचिव व रोजगार सहायकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के दिये निर्देश*

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


 *सीईओ ज़िला पँचायत श्री रावत द्वारा सभी जनपद में उपस्थित होकर की गई मनरेगा की समीक्षा*

*खराब प्रगति वाले सचिव व रोजगार सहायकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के दिये निर्देश*


नर्मदा पुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत द्वारा बुधवार को जिले की सातों जनपद पंचायत में एक साथ बैठक आयोजित कर मनरेगा योजना अंतर्गत लेबर बजट एवं कार्य पूर्णता की समीक्षा की गई ज्ञात हो कि श्री रावत द्वारा बैठक का प्रारंभ जनपद पंचायत सिवनी मालवा से किया गया एवं केसला, नर्मदापुरम, माखननगर, सोहागपुर, पिपरिया एवं बनखेड़ी सभी जनपदों में स्वयं उपस्थित होकर ग्राम रोजगार सहायक सचिव एवं तकनीकी अमले से मनरेगा योजना अंतर्गत समीक्षा की गई ।

बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा के वित्तीय वर्ष 2024 25 के लक्षित लेबर बजट के विरुद्ध प्रगति आगामी समय में शेष लेवर बजट की पूर्ति हेतु ग्राम पंचायत की कार्य योजना ग्राम पंचायत में प्रगतिरत कार्यों पर शेष मानव दिवस, श्रमिकों को प्रदाय  रोजगार, वित्तीय वर्ष में प्रारंभ किए गए नवीन कर एवं कार्य पूर्णता की समीक्षा की गई जिन ग्राम पंचायत में प्रगति कम पाई गई उनके सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए प्रत्येक जनपद में वित्तीय वर्ष में लक्षित लेबर बजट से 50% कम उपलब्धि वाली ग्राम पंचायत को नोटिस जारी किए गए हैं एवं निर्देश दिए गए हैं कि आगामी बैठक 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी इसके पूर्व समस्त ग्राम पंचायतें लक्ष्य अनुसार प्रगति सुनिश्चित करें। 

 बैठक में उपयंत्रीवार समीक्षा करते हुए कार्य योजना को जाना गया जो सचिव  एवं रोजगार सहायक अनुपस्थित रहे उन्हें अवैतनिक करने एवं उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव जिले में प्रेषित करने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए गए बैठक में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नर्मदापुरम परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत नर्मदापुरम समस्त तकनीकी अमला सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here