मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सांसदों द्वारा वितरित किए गए निशुल्क हेलमेट,
जीवन रक्षा हेतु हेलमेट के माध्यम से दिया जीवन रक्षा का संदेश।
बाइक सवारों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक,
नर्मदा पुरम। बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत नर्मदा पुरम जिले के पिपरिया तहसील में आरटीओ विभाग द्वारा जन जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें जिले के सांस दर्शन सिंह चौधरी श्रीमती माया नारोलिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने शामिल होकर उत्साह के साथ लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरुक करते हुए निशुल्क हेलमेट का वितरण किया एवं मार्ग पर चल रहे बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए किसी भी दोपहिया वाहन के संचालन के समय दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया एवं हेलमेट पहनने से होने वाले लाभ बताएं, जिन दोपहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट पहन कर बाइक चलाई जा रही थी उन्हें गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।
सांसद श्री चौधरी द्वारा लोगों को हेलमेट न पहनने की लापरवाही न करने की नसीहत दी गई एवं एक्सीडेंट में होने वाले नुकसान को बताया गया, सांसद ने बताया गया कि अधिकांश दुर्घटना के मामलों में मृत्यु एवं बड़ी चोट की वजह हेलमेट का न पहनना होता है। श्रीमती नारोलिया ने लोगों से अपील की करते हुए कहा कि बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं और अपने एवं अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करें,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने भी लोगों को हेलमेट पहनकर ही सफर करने का संकल्प लेते हुए सभी से हेलमेट पहनने का निवेदन किया।
आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षात्मक परिवहन करने के लिए कहा जा रहा है।पिपरिया में हुए इस सफल जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन में बनखेड़ी से बद्रीप्रसाद बिठारिया, कुलदीप एंटरप्राइसेज एवं केतन साहू, कृष्ण ऑटोमोबाइल बनखेड़ी का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment