आबकारी विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही
68000/- अनुमानित कीमत शराब एवं लहान जप्त
*नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय निर्माण परिवहन , संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में दिनांक*30/01/2025* को आबकारी टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र इटारसी के चनगढ़ , झुनकर एवं सुखतवा मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लहान 600 किलोग्राम जप्त कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर 4 प्रकरण कायम किए जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 68,,000/- बताईं गई।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू ,आबकारी आरक्षक गोपाल रघुवंशी, दुर्गेश पठारिया आदि आबकारी बल का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment