स्प्रिंगडेल्स स्कूल में माइक्रो मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 30 January 2025

स्प्रिंगडेल्स स्कूल में माइक्रो मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


स्प्रिंगडेल्स स्कूल में माइक्रो मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न


नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम के खेल मैदान में गुरुवार को द चैम्पस फन स्कूल और स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों लिए माइक्रो–मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

 जिसमे  रवींद्रनाथ टैगोर हाउस, सुभाष चंद्र बोस हाउस, विवेकानंद हाउस ,श्री अरविंदो हाउस और द चैम्पस फन स्कूल के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया। डायरेक्टर श्री सुभाशीष चटर्जी ने सभी छात्रों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ स्कूल प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी तथा डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, श्री सुभाशीष चटर्जी द्वारा किया गया।

 डायरेक्टर जूही चटर्जी द्वारा टॉस उछालकर मैच की ओपनिंग की गई। पहला मैच सुभाष चंद्र बोस हाउस और रवींद्रनाथ टैगोर हाउस के बीच खेला गया। प्रतिभागियों में क्रिकेट के प्रति जोश व उत्साह देखने को मिला। दूसरा मैच विवेकानंद हाउस और श्री अरविंदो हाउस के बीच खेला गया। तीसरा मैच सुभाषचंद्र बोस हाउस और अरविंदो हाउस के बीच हुआ। फाइनल मैच सुभाष चंद्र बोस हाउस और द चैम्पस फन स्कूल के बीच खेला गया।

 पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुश्री वंदना रघुवंशी जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर अनुराग मिश्रा मानसेवी सचिव नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन, स्कूल डायरेक्टर अरुण कुमार गोस्वामी और डॉ आशीष चटर्जी रहे। मैच में द चैम्प्स फन स्कूल की टीम को हराकर सुभाष चंद्र बोस हाउस प्रथम स्थान पर रहा। माइक्रो–मिनी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच देव ठाकुर, अर्थ गुप्ता, हितार्थ मूलचंदानी, मोहम्मद आजाद रहे । बेस्ट बैट्समैन अर्थ गुप्ता, बेस्ट बॉलर देव ठाकुर, बेस्ट फील्डर मोहम्मद आजाद तथा मेन ऑफ द सीरीज हितार्थ मूलचंदानी रहे। मंच संचालन डॉ. नीतू तिवारी ने किया। संपूर्ण टूर्नामेंट खेल शिक्षक गोविंदा झारखंडे, अनुराग चौधरी, कामिनी गहलोत, गोपाल पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here