रोटरी क्लब , नर्मदापुरम के सदस्यो ने मनाया गणतंत्र दिवस* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 January 2025

रोटरी क्लब , नर्मदापुरम के सदस्यो ने मनाया गणतंत्र दिवस*


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


*रोटरी क्लब , नर्मदापुरम के सदस्यो ने मनाया गणतंत्र दिवस*


नर्मदा पुरम। रोटरी क्लब के सदस्यो द्वारा शा माध्यमिक विद्यालय बी.टी.आई के बच्चो के साथ झंडावंदन कर गणतंत्र दिवस मनाया हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूल के छोटे छोटे बच्चो द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । 

क्लब सदस्य मनीष गुप्ता द्वारा बच्चो से गणतंत्र दिवस सम्बन्धित जानकारी साझा की गई। क्लब के सदस्यो द्वारा तत्पश्चात बच्चो को स्टेशनरी का सामान एवम स्वल्पाहार वितरित किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शील सोनी , सचिव समीर हर्णे , राजीव जैन, मनीष गुप्ता , विकास अग्रवाल ,संजय व्यास , स्कूल प्रधानाचार्य मंजू तिवारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

इस कार्यक्रम के पश्चात क्लब द्वारा इतवारा बाजार में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें लोगो द्वारा थॉयरॉइड , ब्लड शुगर ,कोलेस्ट्रॉल इत्यादि जांच के लिए रक्त के सैंपल दिए गए ।


No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here