मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर कलेक्टर ने कायस्थ महासभा को किया सम्मानित
कलेक्टर ने कहा सराहनीय कार्य है सभी आगे आएं
नर्मदा पुरम। संत शिरोमणि रामजी बाबा मेला के समापन अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा निरंतर नर्मदा घाट पर साफ सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य प्रति रविवार कर रहे हैं। यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग इस अभियान में जुड़कर हिस्सा बन रहे हैं और लोगों को संदेश दे रहे हैं।
कलेक्टर ने कायस्थ महासभा द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की। महासभा द्वारा नर्मदा के घाटों पर प्रति रविवार को सफाई अभियान चलाया जाता है जिससे हमारे घाट और नर्मदा का जल साफ-सुथरा और निर्मल हैं। यह एक बहुत अच्छा प्रयास है और इसमें सभी समाज और संगठन को आगे आकर कार्य करना चाहिए।
इन्हें सम्मानित करना गर्व की बात है।
कलेक्टर ने महासभा के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की वरिष्ठ सदस्य सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष प्रीती खरे ,सारिका सक्सेना , शीतल सक्सेना सहित समाज की महिलाओं को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment