जहां महिलाओं को आदर सम्मान मिलता है वहां स्वयं नारायण का वास होता - सुमन वर्मा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया महिलाओं का सम्मान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 8 March 2025

जहां महिलाओं को आदर सम्मान मिलता है वहां स्वयं नारायण का वास होता - सुमन वर्मा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया महिलाओं का सम्मान


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जहां महिलाओं को आदर सम्मान मिलता है वहां स्वयं नारायण का वास होता - सुमन वर्मा

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया महिलाओं का सम्मान 


नर्मदा पुरम। शहर के रसूलिया स्थित कंचन नगर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की सचिव सुमन वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  आज देश में प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी चाहे खेल हो , विज्ञान हो, शिक्षा हो ,व्यवसाय हो जैसी सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय रूप से योगदान रहा है। 

महिला दिवस नहीं बल्कि हर दिवस महिलाओं का होता है । जहां महिलाओं को आदर सम्मान मिलता है वही स्वयं नारायण ईश्वर का वास होता है। नई महिला हर  क्षेत्र में आगे है और अपना स्थान बना चुकी है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की बराबरी की हिस्सेदारी होती है। महिलाओं से समाज और घर बनता है जिससे परिवार खुशहाल होता है।

 इस मौके पर श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती मंजू , श्रीमती राजमणि वर्मा , श्रीमती सोनिया श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीवास्तव ज्योति वर्मा, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती रितु रघुवंशी, ममता रघुवंशी श्रीमती प्रीती सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं।‌ कार्यक्रम का संचालन प्रीति खरे ने किया और आभार प्रदर्शन सारिका ने किया‌।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here