मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
केंद्रीय जेल में बन्दियों के लिए कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रारंभ
नर्मदा पुरम। केंद्रीय जेल मे बंदियों को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु पुनः शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम का चयन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के द्वारा किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 मार्च से प्रारम्भ होकर 09 अप्रैल 2025 तक चलेगा।
इस अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम के प्राचार्य डॉ. पी.सी. नरवरे ने जानकारी देते हुये बताया की प्रशिक्षण के उपरांत बन्दियो को सर्टिफिकेट जेल विभाग के द्वारा प्रदान किये जाएंगे। केंद्रीय जेल मे बंदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष देवेश तिवारी, एमओएम विभाग के विभागाध्यक्ष आर.आर. चन्द्राकर, व्याख्याता अजय चंडाले , लैब सहायक सुशील यादव एवं महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.सी. नरवरे प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

No comments:
Post a Comment