मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कान्यकुब्ज महिला मंडल ने वार्षिकोत्सव मनाया गया
नर्मदा पुरम। श्री कान्यकुब्ज महिला मंडल ने वार्षिकोत्सव मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचारों से समाज में फैल रही कुरीतियों पर विचार प्रस्तुत करके समाज को बढ़ाने में प्रेरणा दी।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आशा उपाध्याय ने समाज की महिलाओं को बधाई और प्रेरणादायक विचारों से सुशोभित किया ।सचिव माला पांडे ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की सभी महिलाओं ने पूर्ण रूपेण सहयोग दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरजा शुक्ला मीना अवस्थी रश्मि दीक्षित, डॉ विनीता अवस्थी, रेखा अवस्थी, बानी मिश्रा, सरला मिश्र अनुजा मिश्रा रेखा मिश्रा साधना मिश्रा, सुनीता मिश्रा, मोना पांडे ,कीर्ति शुक्ला, नमिता शुक्ला, अंजू शुक्ला, रेखा शुक्ला, स्वाति शुक्ला, प्राची शुक्ला, विनीता शुक्ला निवेदिता दीक्षित, ज्योति दीक्षित, नम्रता बाजपेई रचना दुबे अलका दुबे संगीता त्रिपाठी कीर्ति द्विवेदी उपस्थित रही।

No comments:
Post a Comment