जय हो समिति द्वारा नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 242वां सप्ताह पूरा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 10 March 2025

जय हो समिति द्वारा नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 242वां सप्ताह पूरा


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


जय हो समिति द्वारा नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 242वां सप्ताह पूरा


नर्मदापुरम। नर्मदा घाट के स्वच्छता और संरक्षण के लिए समर्पित जय हो समिति द्वारा लगातार 242वें सप्ताह से नर्मदा घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विवेकानंद घाट पर प्लास्टिक, कांच की बोतलें, सड़ी-गली वस्तुएं और अन्य कचरे को हटाकर घाट को स्वच्छ बनाया गया। समिति के सदस्यों ने घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक भी किया। जय हो समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने बताया कि समिति का यह अभियान नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने और प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा के लिए लगातार जारी है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे नर्मदा में कचरा न डालें और  माँ नर्मदा की पवित्रता बनाए रखने में सहयोग करें। इस मौके पर अर्पित मालवीय जतिन यादव सुजीत कैथवास विशाल बावरिया किशन सराठे राजेश वर्मा प्रथम बावरिया हरिओम यादव अनुराग वर्मा दीपक कलोसिया सागर पटेल अजय बावरिया सौरभ वर्मा गणेश यादव कौशिक बावरिया सौरभ अहिरवार मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि वे आगे भी इस अभियान का हिस्सा बनकर नर्मदा घाट की स्वच्छता में योगदान देंगे।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here