नर्मदा हमारी मां है, यहां का शिवलिंग बिना स्थापना के भी पूज्यनीय- अखिलेश गुप्ता संयुक्त महाप्रबंधक स्वच्छता में भगवान का वास होता है अखिल भारतीय कायस्थ समाज में कोरी घाट पर चलाया सफाई अभियान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 9 March 2025

नर्मदा हमारी मां है, यहां का शिवलिंग बिना स्थापना के भी पूज्यनीय- अखिलेश गुप्ता संयुक्त महाप्रबंधक स्वच्छता में भगवान का वास होता है अखिल भारतीय कायस्थ समाज में कोरी घाट पर चलाया सफाई अभियान


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


नर्मदा हमारी मां है, यहां का शिवलिंग बिना स्थापना के भी पूज्यनीय- अखिलेश गुप्ता संयुक्त महाप्रबंधक 

स्वच्छता में भगवान का वास होता है 

अखिल भारतीय कायस्थ समाज में कोरी घाट पर चलाया सफाई अभियान


नर्मदा पुरम। नर्मदा हमारी मां है यहां का शिवलिंग बिना स्थापना किए भी पूज्यनीय होता है। सिर्फ एक ही नदी है नर्मदा जिसकी हम परिक्रमा करते हैं। यह शिव पुत्री हैं ,इनकी साफ-सफाई रखना हमारा धर्म भी है और कर्म भी। हम गंदगी न फैलाएं, स्वच्छता रखें स्वच्छता में भगवान का वास होता है । मैं भी इससे जुड़ गया हूं और सभी से कहता हूं कि इस अभियान में आप शामिल हों। यह बात एसपीएम के संयुक्त महाप्रबंधक अखिलेश गुप्ता ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नर्मदा साफ सफाई अभियान के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि हम साफ सफाई रखें ताकि हमें स्वच्छता की जरूरत ही ना हो, लेकिन यदि कहीं गंदगी है तो हम स्वच्छता रखें, मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी है। उन्होंने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के स्वच्छता अभियान की सराहना की। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस अभियान में जुड़ने की बात कही। यह बहुत ही सराहनीय और पुण्य कार्य है जो इस समाज ने उठाया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा रविवार को स्थानीय कोरीघाट पर स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया । कोरी घाट पर किनारे से मलमा, गंदगी ,कचरा कूड़ा इकट्ठा कर उसे एक तरफ इकट्ठा किया गया और बाद में डस्टबिन में डाला गया। कार्यक्रम सुबह 8 बजे से किया गया । कचरा डस्टबिन के अलावा फर्श के पास एकत्रित कर बाहर अलग स्थान पर रखा गया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा प्रदीप श्रीवास्तव, केशव देव वर्मा, सी बी खरे, अभय वर्मा, लालदा प्रसाद, आदित्य, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे,श्रीमती ज्योति अभय वर्मा,श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, सुश्री अदिति श्रीवास्तव सहित समाज जन और आम लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here