वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी बने नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष, दी शुभकामनाएं
नर्मदा पुरम। वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष बनाए गए हैं । श्री तिवारी कई वर्षों से निष्पक्ष , निडर पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके अध्यक्ष बनने पर नर्मदांचल पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ,सदस्यों और आम जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
श्री तिवारी के अध्यक्ष बनने पर सुबह से ही शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से भी उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है। गौरतलब है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री तिवारी एक जाना माना नाम है। वे कई वर्षों से शहर सहित प्रदेश भर में निष्पक्ष कलम से आमजन से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं। उन्हें अनेक पुरस्कार और सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उनके अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में आशीष दीक्षित, विजय कुंभारे, राजेश तिवारी, बलराम शर्मा, सुरेंद्र राजपूत, मनोज सोनी, मुकेश भदोरिया, मनोज चौरे, दयाराम फौजदार, श्याम राय, विपिन महंत, हेमंत राजपूत ,प्रदीप गुप्ता , नेहा थापक ,हिना अली, पंकज शुक्ला, कमल चाव्हाण , कन्हैयालाल वर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, कैप्टन करैया रुवेश पठान नर्मदांचल पत्रकार संघ के एडवाइजर मनीष तिवारी, अनूप तोमर, नकुल मालवीय, इंद्र कुमार सोनी, एनडी दीक्षित, प्रकाश शर्मा, गोविंद चौधरी ,गोलू अवस्थी सहित अनेक विशिष्टजन शामिल है।
No comments:
Post a Comment