महिला मंडल द्वारा पहलगाम में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि दी
नर्मदा पुरम। श्री कान्यकुब्ज महिला मंडल द्वारा पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बांके बिहारी गौशाला में गायों के लिए फल ,सब्जी और भूसे का दान दिया और गाय की सेवा सभी सदस्यों के सहयोग से कार्य पूर्ण हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से रेखा मिश्रा, रश्मि दीक्षित, कीर्ति शुक्ला,नमिता शुक्ला, ज्योति दीक्षित, पूर्णिमा तिवारी, बानी मिश्रा निनकी दीक्षित, किरण बाजपेई, मोना पांडेय, कीर्ति प्रशांत तिवारी, माला पांडे विनीता अवस्थी, अनुजा मिश्रा, अराधना शुक्ला, मंजूलता तिवारी, पुनीता पांडे, उमा तिवारी, ज्योति दीक्षित ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment