*नपा द्वारा फागिंग मशीन से किया जा रहा धुंआ*
शाम होते ही युद्धस्तर पर वार्डों में चला रहे मशीन
नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर के सभी वार्डों में नगरपालिका द्वारा फागिंग मशीन से धुआं किया जा रहा है। जिससे कि नागरिकों को मच्छरों और अन्य कीट पतंगों के प्रकोप से बचाया जा सके।
स्वच्छता निरीक्षण कमलेश तिवारी और उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि नगर के सभी 33 वार्डों में लगातार नाले नालियों में केमिकल का छिड़काव किया जाता है। साथ ही फागिंग मशीन द्वारा शाम होते ही धुंआ किया जा रहा है। जिससे कि मच्छरों से प्रकोप को कम किया जा सके।
No comments:
Post a Comment