मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 249वां सप्ताह
नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा संचालित नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान ने रविवार को अपना 249वां सप्ताह पूर्ण किया। विगत 249 सप्ताहों से यह अभियान निरंतर रूप से मां नर्मदा के पावन तटों की स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु समर्पित है। इस अवसर पर समिति के स्वयंसेवकों ने प्रातःकाल घाट पर एकत्र होकर स्वच्छता कार्य आरंभ किया।
विवेकानंद घाट की सफाई, प्लास्टिक अपशिष्ट का संग्रहण, तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जनजागरण अभियान भी चलाया गया। समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा यह अभियान केवल सफाई का कार्य नहीं, बल्कि मां नर्मदा के प्रति हमारी श्रद्धा और कर्तव्यबोध का प्रतीक है।
हमारा उद्देश्य है कि नर्मदा घाट सदैव स्वच्छ, सुंदर और पूज्य बना रहे। इस अवसर अर्पित मालवीय पंकज मेहरा विकाश केवट पीतम चक्रवर्ती अनुराग वर्मा रवि रैकवार विवेक वर्मा विशाल बावरिया संजू प्रजापति राजा मालवी सुजीत कैथवास गणेश यादव अंकित सागर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment