प्रदेश स्तरीय चिकित्सा संगोष्ठी "मेडिसिन अपडेट" का भव्य आयोजन संपन्न इस अवसर पर संगोष्ठी में देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 18 May 2025

प्रदेश स्तरीय चिकित्सा संगोष्ठी "मेडिसिन अपडेट" का भव्य आयोजन संपन्न इस अवसर पर संगोष्ठी में देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए।


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


प्रदेश स्तरीय चिकित्सा संगोष्ठी "मेडिसिन अपडेट" का भव्य आयोजन संपन्न 

इस अवसर पर संगोष्ठी में देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए।


नर्मदा पुरम। रविवार को निजी होटल में  "मेडिसिन अपडेट 2025" नामक प्रदेश स्तरीय चिकित्सा संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी में नर्मदा पुरम एवं समीपवर्ती जिलों से लगभग 150 चिकित्सकों ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सकीय ज्ञान, रिसर्च और आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया। इस अवसर पर संगोष्ठी में देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए। प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गुप्ता ने  पं .माखनलाल चतुर्वेदी व्याख्यानमाला के अंतर्गत "सडन कार्डियक डेथ" विषय पर अपने विचार रखे और इसके प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और तत्काल उपचार के बारे में बताया। डॉ.अशुतोष सिंह ने वर्ल्ड हायपरटेंशन डे की थीम पर चर्चा करते हुए बताया कि उच्च रक्तचाप को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है, अतः समय समय पर इसकी जांच और रोकथाम अत्यंत आवश्यक है।

डॉ. माधुरी नागोरी द्वारा ईसीजी (ECG) पर एक अत्यंत रोचक प्रश्नोत्तरी प्रस्तुत की गई, जिसने चिकित्सकों की भागीदारी और जानकारी को गहराई दी। अन्य प्रमुख वक्ताओं में प्रमुख रूप से डॉ. शशांक दीक्षित, डॉ. सुमित भटनागर, कार्डियक सर्जन डॉ. विवेक कन्हारे, डायबिटीज़ विशेषज्ञ डॉ. प्रॉमिस जैन, डॉ संदीप जैन, डॉ अपूर्व सुरन, न्यूरोसर्जन डॉ. संदीश खंडेलवाल, डॉ. हसमुख जैन, त्वचा विशेषज्ञ डॉ. कपिला वर्मा, दंत चिकित्सक डॉ. दिवाकर मिश्रा, जठरांत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास रैकवार, एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. हर्षिता शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के आयोजनाध्यक्ष डॉ नर्मदा पटेल, सचिव डॉ. केजी. बिसानी एवं डॉ. मनोज साहू रहे। 

डॉ. अल्का तिवारी, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. संदीप साहू एवं डॉ. भूपेन्द्र गोस्वामी, डॉ सुनील देवानी, डॉ तविश अरोरा, डॉ अमित जैन बरेली, डॉ सुयश भदोरिया, डॉ अनुराग सिंह, डॉ राजकुमार विश्वकर्मा, डॉ तन्मय सुरजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन नर्मदा पुरम जिले के चिकित्सकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। डॉ. ए.एम. तिवारी, डॉ.के.एल.जैस्वानी, डॉ. अतुल सेठा एवं डॉ. श्याम माहेश्वरी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में डॉ. कमल पालीवाल एवं डॉ.आर. के गखक्कर, डॉ ए दयाल ने समारोह की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन डॉ. जे.पी.एन. चतुर्वेदी एवं टीम ने भी आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि सडन कार्डियक डेथ के लक्षणों को पहचानें डॉ. राजीव गुप्ता, डायबिटीज़ से सजग रहें, यह एक युद्ध है डॉ. नर्मदा पटेल, हायपरटेंशन खतरनाक है, बचाव ही सुरक्षा है डॉ. अशुतोष सिंह, डिसलिपिडिमिया हृदय रोगों का प्रमुख कारण है डॉक्टर सुमित भटनागर, आशीष पटेल ने सभी सलाहकारों , मीडिया का धन्यवाद किया है, जिनके समय और सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। आगे उन्होंने कहा कि आपका योगदान अमूल्य और सराहनीय रहा है।


No comments:

Post a Comment

जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को  पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा नर्मदापु...

Post Top Ad

Responsive Ads Here