मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
एस.डी.ई.आर.एफ. टीम द्वारा नर्मदापुरम में 155 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को
नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया
नर्मदापुरम। वर्तमान समय में देश की बदलती आंतरिक एवं बाह्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों को सशक्त बनाने हेतु आज नर्मदापुरम स्थित होमगार्ड लाइन में 155 सिविल डिफेंस वॉलेंटियर का नामांकन कर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
आयोजन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें 155 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रशिक्षण का नेतृत्व स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स (एस.डी.ई.आर.एफ.) टीम के प्रभारी श्रीमति अमृता दीक्षित शिवराज चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, नागरिक सुरक्षा उपायों, हवाई हमले के उपरांत राहत एवं बचाव कार्यों तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला सेनानी राजेश जैन एवं प्लाटून कमांडर होमगार्ड और sderf और टीम ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम वॉलंटियर्स को न केवल सजग एवं आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि उन्हें समाज सेवा के लिए एक सशक्त माध्यम भी प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित वॉलंटियर्स किसी भी आपदा या संकट की घड़ी में प्रशासन के लिए एक मजबूत सहायक शक्ति के रूप में कार्य कर सकते हैं।
प्रशिक्षण में शामिल वॉलंटियर्स ने विषय-वस्तु में गहरी रुचि दिखाई और नागरिक सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी को और अधिक गहराई से समझा। प्रशिक्षण सत्र का समापन सहभागियों के उत्साह एवं संकल्प के साथ हुआ कि वे आपदा की किसी भी स्थिति में समाज के हित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
No comments:
Post a Comment