सीईओ जिला पंचायत प्रतीक राव द्वारा की गई जल गंगा अभियान की समीक्षा* *सोहागपुर जनपद की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर कार्यो का किया गया निरीक्षण* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 17 May 2025

सीईओ जिला पंचायत प्रतीक राव द्वारा की गई जल गंगा अभियान की समीक्षा* *सोहागपुर जनपद की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर कार्यो का किया गया निरीक्षण*


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


*सीईओ जिला पंचायत प्रतीक राव द्वारा की गई जल गंगा अभियान की समीक्षा*

*सोहागपुर जनपद की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर कार्यो का किया गया निरीक्षण*


नर्मदा पुरम।जल गंगा अभियान अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत लिए जाने वाले कार्यो जैसे खेत तालाब कूप रिर्चाज एवं अमृत सरोवर की लक्ष्य अनुसार स्वीकृतियां जारी की जाए एवं यह भी ध्यान रखा जाए कि स्वीकृत सभी कार्य तत्काल प्रारंभ हो। यह निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री प्रतीक राव द्वारा 17 मई को जनपद पंचायत सोहागपुर में आयोजित बैठक में दिए गए। ज्ञात हो कि सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक राव द्वारा जनपद सोहागपुर में पिपरिया तथा सोहागपुर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री उपयंत्री की ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की गई एवं अन्य जनपद पंचायतों के सीईओ जनपद पंचायत व कर्मचारियों के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडकर समीक्षा की गई । सीईओ जिला  पंचायत प्रतीक राव द्वारा निर्देश दिए गए कि जल गंगा संवर्धन अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए कार्य गुणवत्तापूर्ण किए जाये ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित कर खेत तालाब के लाभ से ग्रामीणों को अवगत कराया जाए एवं नवीन खेत तालाब की स्वीकृतियां तत्काल जारी की जाए।

 अमृत सरोवर स्वीकृति हेतु सभी जनपद पंचायतों को निर्देश दिए गए कि तकनीकी अमले को फील्ड में भेजकर नवीन स्थलों का 02 दिवस में चयन किया जाए । मनरेगा योजना अंतर्गत पुराने प्र्रगतिरत जल संवर्धन कार्यो की पूर्णता एवं व्यय की समीक्षा भी की गई एवं निर्देश दिए गए कि उक्त कार्यो पर लगातार मस्टर जारी करवाकर श्रमिक संलग्न किए जाए एवं कार्यो पर मूल्यांकन अनुसार जो लंबित सामग्री राशि है उसके 02 दिवस में बिलो की एंट्री मनरेगा पोर्टल पर कराया जाना सुनिश्चित की जाए। 

बैठक के उपरांत सीईओ जिला पंचायत प्रतीक राव द्वारा सोहागपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर खेत तालाब व कूप रिर्चाज के कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं निर्देश दिए गए कि कार्यो को समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण पूर्ण किया जाए ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को खेत तालाब की उपयोगिता एवं महत्व के विषय में भी बताया गया ।

No comments:

Post a Comment

जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को  पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा नर्मदापु...

Post Top Ad

Responsive Ads Here