मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नगर कांग्रेस की बैठक सम्पन्न
कांग्रेसजनो ने अपने अपने सुझाव दिये और आंदोलन की रूपरेखा बनाई
नर्मदा पुरम। स्थानीय गार्डन नर्मदापुरम मे नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे नगर मे निरकुश कानून व्यवस्था, साफ सफाई, गाँधी पार्क का उन्नयन कार्य,शीघ्र करने अवैध शराब बिक्री, नगर मे वेंटीलेेटर पर पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर नगर के कांग्रेसजनो ने अपने अपने सुझाव दिये और आंदोलन की रूपरेखा बनाई नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया आगामी 23 मई को नगर मे साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था आवारा पशु एवं कुत्तों के आतंक को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौपा जाएगा और कार्यवाही नही होती है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन नगर प्रशासन के खिलाफ किया जाएगा। नगर मे लचर पड़ी कानून व्यवस्था अवैध शराब बिक्री हर गली मोहल्ले में जुएँ के फड़ सट्टा लिखाई को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल और कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि मे आगामी 27 मई को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा जायेगा ।
बैठक मे प्रमुख रूप से गिरिजा शंकर शर्मा,कपिल फौजदार मधुसूदन यादव, मीना वर्मा, संतोष राजपूत, अनोखी राजोरिया , चंद्र गोपाल मलैया,श्याम दुबे गुलाम मुस्तफा ,कुलदीप रघुवंशी, महेश पाण्डेय , दीप सिंह सिसोदिया , विजेंद्र राजपूत कपिल यादव, आफरीद खान, विक्की जमनानी, लखन रघुवंशी कमलेश बाथरे , अजीत बिष्ट कीर्ति मिश्रा राजू, मिश्रा अनिल त्रिवेदी, फैज़ान उल हक़ अशोक अहिरवार सलीम खान, धीरज बहुत्रा, विशाल प्रधान, बबलू राठौर ममता मालवीय देवदास चावरिया आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment