बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों का सफाई अभियान जारी *तीसरे दिन बसंत टाकीज के पास नाले में चलाई जेसीबी* मलवा के साथ निकाला कचरा *अतिक्रमण दल ने हटाया अतिक्रमण* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 3 May 2025

बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों का सफाई अभियान जारी *तीसरे दिन बसंत टाकीज के पास नाले में चलाई जेसीबी* मलवा के साथ निकाला कचरा *अतिक्रमण दल ने हटाया अतिक्रमण*


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों का सफाई अभियान जारी 

*तीसरे दिन बसंत टाकीज के पास नाले में चलाई जेसीबी* 

 मलवा के साथ निकाला कचरा  

*अतिक्रमण दल ने हटाया अतिक्रमण* 


नर्मदापुरम्। बारिश पूर्व नगर के बड़े नाले नालियों से अतिक्रमण हटाकर नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को भी लेंडिया बाजार, बसंत टाकीज के पास नाला और उससे जुड़े सभी बड़े नाले नालियों को जेसीबी की मदद से सफाई कराई जा रही है। जिसमें पालिथिन, प्लास्टिक की बोतलें, ईट पत्थर के टुकड़े भारी मात्रा में निकलें। नगरपालिका का उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।   

*नाले से निकाला मलवा*  

स्वच्छता उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार तीसरे दिन बसंत टाकीज के पास स्थित लेंडिया नाले की सफाई की गई है। जिसमें भारी मात्रा में कचरा निकाला गया है। नाले में पालिथिन, प्लास्टिक की बाटल के साथ गाद भी निकालकर जल निकासी सुचारू की गई है। सफाई अभियान के दौरान सहयोगी रामसिंह भी उपस्थित रहे। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 

*हटाया जा रहा है अतिक्रमण* 

अतिक्रमण दल प्रभारी राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका के निर्देशों के पालन में नगर के बड़े नाले नालियों पर हुए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जा रहा है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी जा रही है कि आप अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा नगरपालिका की टीम हटाएगी तो समूची जिम्मेदारी आपकी होगी। सभी से आग्रह है कि नाले नालियों पर से अतिक्रमण हटाने में नगरपालिका का सहयोग करें।  

*स्वच्छता अभियान जारी रहेगा* 

बारिश पूर्व नगरहित में सफाई कार्य कराया जा रहा है। नगर के समस्त नागरिकगणों, व्यापारीगणों से आग्रह है कि इस अभियान में सहयोग कर नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें। नगरपालिका का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नाले नालियों से अतिक्रमण हटा लें जिससे कि स्वच्छता टीम को सफाई करने में किसी प्रकार की बाधा न आए। आप सभी से आग्रह है कि कचरा इधर उधर न फैंकें। इससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होता है। घरों दुकानों और प्रतिष्ठानों में डस्टबिन अवश्य रखें और कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। 

*नीतू महेंद्र यादव* 

अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम्

No comments:

Post a Comment

हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया इटारसी। बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग धोखेड़ा स्थित ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here