योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए करें बेहतर प्रबंधन, नागरिकों को सुशासन का लाभ दिलाए - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जनप्रतिनिधियों के साथ करें संवाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में नर्मदा पुरम एवं बैतूल के आवेदकों से रूबरू बात कर उनकी समस्या के समाधान की स्थिति की जानकारी ली - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 3 May 2025

योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए करें बेहतर प्रबंधन, नागरिकों को सुशासन का लाभ दिलाए - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जनप्रतिनिधियों के साथ करें संवाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में नर्मदा पुरम एवं बैतूल के आवेदकों से रूबरू बात कर उनकी समस्या के समाधान की स्थिति की जानकारी ली


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए करें बेहतर प्रबंधन, नागरिकों को सुशासन का लाभ दिलाए - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

जनप्रतिनिधियों के साथ करें संवाद

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में नर्मदा पुरम एवं बैतूल के आवेदकों से रूबरू बात कर उनकी समस्या के समाधान की स्थिति की जानकारी ली


नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही सुशासन है इसलिए प्रदेश के हर नागरिक को सुशासन का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें और उनके सुझावों पर भी अमल करें। हर संभव तरीके से अपनी दक्षता और क्षमता बढ़ाए। जिले में चल रही सभी प्रकार की घटनाओं पर पैनी नजर रखें। योजनाओं का समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इसके लिए बेहतर प्रबंधन करें। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समाधान ऑनलाइन में आए प्रदेश के 14 जिलों के विभिन्न प्रकरण की सीधी सुनवाई की और आवेदकों से रूबरू उनके मामले के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में नर्मदापुरम एवं बैतूल जिले के एक-एक आवेदकों से मुख्यमंत्री ने रूबरू चर्चा कर उनकी शिकायत के समाधान की स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सभी कलेक्टर्स सरकार की योजनाओं के डिलीवरी सिस्टम के मजबूती के लिए प्रयास करें। नागरिकों के काम समय पर हो और उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरूरत के लिए यहां वहां भटकना न पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य सचिव  अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव ग्रह जेएन कंसोटिया, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाली सभी आवेदकों का तय समय सीमा में ही निराकरण किया जाए यदि कोई मसला समाधान ऑनलाइन में आ रहा है तो यह गंभीर है। सुशासन के तहत स्थानीय स्तर पर ही आवेदक को उनकी समस्या का निदान मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी योजनाओं में जिले के प्रदर्शन की ग्रेडिंग कराई गई है। जिला एवं पुलिस प्रशासन के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। ग्रेडिंग में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले जिले अपना प्रदर्शन सुधार लें और नागरिकों को बेहतर प्रशासन एवं व्यवस्थाओं को कस्टमर फ्रेंडली बनाकर उनका विश्वास हासिल करें।


किसान नरवाई ना जलाएं इसके लिए उन्हें समझाइश दे


मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सभी कलेक्टर्स अपने अपने जिले में किसानों को जागरूक करें। कलेक्टर्स किसानों को यह समझाएं कि वह किसी भी स्थिति में अपने खेत में पराली या नरवाई या अन्य फसल के अवशेष ना जलाएं। किसानों को नरवाई जलाने से पर्यावरण प्रदूषण फैलने के साथ-साथ खेत की मिट्टी के अवशेष जलने से उसकी उर्वरकता कम होने से जुड़ी भावी नुकसान के बारे में भी बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली को जलाना ही कोई हल नहीं है। किसान दूसरे तरीके से भी परली या नरवाई का निदान या निपटारा कर सकते हैं।

नर्मदापुरम एवं बैतूल के आवेदकों की समस्याओं के समाधान की स्थिति जानी

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समाधान ऑनलाइन में 14 आवेदकों से आमने-सामने चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नर्मदा पुरम जिले के आवेदक राहुल यादव से चर्चा की राहुल यादव ने बताया कि उन्होंने अपने गांव शिवपुर में नल जल योजना के काम पूरे होने के बाद भी उन्हें पेयजल प्राप्त न होने की शिकायत की थी लेकिन अब उन्हें पर्याप्त पेयजल की प्राप्ति हो रही है।

 नर्मदा पुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सिवनी मालवा तहसील के ग्राम शिवपुर में आवेदक राहुल यादव द्वारा पूर्व में पेयजल प्रदाय चालू करने की मांग की जा रही थी। तत संबंध में योजना अंतर्गत सफल नलकूप खनन नहीं होने के कारण योजना को चालू नहीं किया जा सका था। जून 2024 तक चार नलकूप खनन किए जा चुके थे जिनमें पर्याप्त जल आवक क्षमता नहीं मिलने के कारण नल जल योजना चालू नहीं की जा सकी थी। राहुल यादव की शिकायत प्राप्ति के दौरान विभाग द्वारा ग्राम शिवपुर में रजिस्टेविटी सर्वे के माध्यम से स्थल चयन की कार्रवाई की जा रही थी एवं वर्षा काल होने के कारण विभाग द्वारा नलकूप खनन जुलाई माह में नहीं किया जा सका था। 

आवेदक द्वारा तत्काल नल जल योजना चालू करने की मांग की जा रही थी उस समय विभाग द्वारा करवाई प्रगति रत होने, वर्षा काल होने, सफल नलकूप नहीं होने के कारण  5 अगस्त 2024 को आवेदक की पूर्व शिकायत को मांग में दर्ज कर बंद कर दी गई थी एवं बाद में स्थल चयन के उपरांत सफल नलकूप खनन कर दिया गया था, जिसके माध्यम से आवेदक को अगस्त 2024 से पेयजल प्रदाय आंशिक रूप से चालू कर दिया गया था किंतु आवेदक द्वारा पुनः शिकायत दर्ज कर नियमित रूप से नल जल योजना चालू करने की मांग की जा रही थी। पुनः दर्ज कराई गई शिकायत के उपरांत आवेदक को विभागीय उप यंत्री एवं सहायक यांत्रिक द्वारा वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया एवं वर्तमान में सफल नलकूप खनन कर दिया गया है।

 जिससे आवेदक राहुल यादव को पेयजल की नियमित रूप से प्राप्ति हो रही है। आवेदक राहुल यादव ने बताया कि उन्हें पेयजल की प्राप्ति हो रही है और वह अब संतुष्ट हैं। बैतूल जिले के आवेदक अनोखी लाल यादव ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी उसके केसीसी किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण नहीं होने के कारण उसे कठिनाई होने की शिकायत की थी। आवेदक ने बताया कि उसने वर्ष 2022 में शिकायत की थी। कलेक्टर बैतूल ने मामले में अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक द्वारा जमा की गई राशि का संबंधित शाखा प्रबंधक द्वारा गबन कर लिया गया था इसलिए प्रबंधक पर एफआईआर की कार्रवाई की गई है और उससे राशि की वसूली भी की गई है।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान नर्मदापुरम आयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में नर्मदापुरम कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर, अधीक्षक यंत्री पीएचई मंजू सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। वही कलेक्टर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करण सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here