मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नगरपालिका का स्वच्छता अभियान जारी
*नालों से हटाई झाड़ियां, जेसीबी से निकाला कचरा*
नर्मदापुरम्। रविवार को वार्ड नंबर 01 में नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान नाले की झाड़ियों को साफ कर भारी मात्रा में कचरा निकाला गया। बारिश पूर्व नाले नालियों में भारी मात्रा में पालिथिन का कचरा निकल रहा है जो पर्यावरण के साथ ही मानव जाति के लिए घातक है। नगर के बड़े नाले नालियों का सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा।
स्वच्छता उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड नंबर 01 में सेठ गुरू प्रसाद स्कूल के पास से लेकर गांधी पार्क के पास वाला, एसएनजी के सामने नाले की झाड़ियों को जेसीबी की मदद से हटाकर भारी मात्रा में कचरा निकाला गया। पानी के बहाव में आ रही रूकावट को दूर किया गया है।
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों और व्यापारीगणों से आग्रह किया है कि नगरपालिका द्वारा नगरहित में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। जिन्होंने भी नाले नालियों पर निर्माण कार्य किए हैं वे स्वयं हटा लें। जिससे सफाई अभियान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। अपने घर, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन अवश्य रखें। कचरा उसी में रखें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। कचरा इधर उधर फैंक देने से नाले नालियों में जाकर फंसता है जो बारिश के दिनों में पानी निकासी में बड़ी समस्या बनती है। नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment