मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
तेज हवा आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी, घंटों रहा ब्लैक आउट
जिले के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की और तेज बूंदाबांदी हुई
नर्मदा पुरम। रविवार शाम को नर्मदा पुरम संभाग के विभिन्न जिलों में तेज हवा आंधी के चलते लोगों के मकान के टीन, छप्पर आदि उड़ गए तो वही शहर के अधिकांश क्षेत्रों में घंटों ब्लैक आउट रहा जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रविवार शाम को तेज हवा आंधी और गरज चमक के साथ जिले के कुछ स्थानों पर हल्की और तेज बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई। लोगों का कहना है कि विधुत वितरण कंपनी के द्वारा आए दिन मेंटेनेंस किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी जरा सी हवा आंधी के चलते घंटों तक बिजली गुल होना चर्चा का विषय बना हुआ है। नर्मदा पुरम शहर में करीब नौ बजे के बाद से तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वहीं समाचार लिखे जाने तक शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल रही।
No comments:
Post a Comment