मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया पिपरिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण
वन व्यवस्थापन, भू-अर्जन और राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शुक्रवार को पिपरिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और विभिन्न वन व्यवस्थापन, भू-अर्जन, तथा राजस्व संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं त्रुटिरहित कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने तहसीलदार वैभव बैरागी को निर्देशित किया कि वन व्यवस्थापन के लंबित प्रकरणों को आगामी 10 दिवस के भीतर आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित किये जाए। साथ ही उन्होंने इन प्रकरणों में एवं अन्य राजस्व मामलों में प्रक्रियात्मक त्रुटियों को सुधारने के निर्देश तहसीलदार और नायब तहसीलदार को दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रकरण में समय सीमा के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सीमांकन एवं नामांतरण के मामलों में लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वयं आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज, निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की। उन्होंने तहसीलदार को बंटवारे के प्रकरणों में त्वरित गति लाने और राजस्व न्यायालय में लंबित पुराने मामलों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खसरा ई-केवाईसी में भी अपेक्षित प्रगति लाने तथा फार्मर रजिस्ट्री में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो पटवारी फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही करते पाए जाएंगे, उन पर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाए
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि कार्यालय स्तर पर रिकॉर्ड रूम तैयार करवाया जाए तथा तहसील एवं राजस्व न्यायालयों का सुव्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने एसडीएम तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय के अभिलेखों की सुरक्षित और सुसज्जित फाइलिंग व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव, तहसीलदार वैभव बैरागी, नायब तहसीलदार, तथा अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment