कलेक्टर सोनिया मीना ने किया पिपरिया नगर पालिका का निरीक्षण वित्तीय स्थिति, निर्माण कार्यों और नवाचारों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 16 May 2025

कलेक्टर सोनिया मीना ने किया पिपरिया नगर पालिका का निरीक्षण वित्तीय स्थिति, निर्माण कार्यों और नवाचारों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

कलेक्टर सोनिया मीना ने किया पिपरिया नगर पालिका का निरीक्षण

वित्तीय स्थिति, निर्माण कार्यों और नवाचारों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश


नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने पिपरिया नगर पालिका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका की वित्तीय स्थिति, राजस्व व्यय, निर्माण एवं विकास कार्यों, पेंशन प्रकरणों, राजस्व वसूली तथा विभिन्न नवाचारों की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका को प्राप्त चुंगी क्षतिपूर्ति के अलावा शासन से प्राप्त अन्य निधियों का उपयोग और उनके व्यय की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा अधिकतम वसूली के प्रयास किए जाएं ताकि नगर पालिका आत्मनिर्भर बन सके।

कलेक्टर मीना ने नगर पालिका द्वारा प्रारंभ किए गए योजना भवन के नवाचार की सराहना की। सीएमओ द्वारा जानकारी दी गई कि इस भवन में आधार अपडेशन, पेंशन, सामग्री आईडी ई-केवाईसी जैसे कार्यों के लिए अलग-अलग सुविधा काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिससे हितग्राहियों को विभिन्न स्थानों पर भटकना नहीं पड़ता।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका भवन का अवलोकन भी किया किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद पिपरिया द्वारा निर्मित उद्यान का भ्रमण कर उद्यान की स्वच्छता व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए परिषद की सराहना की। इस दौरान उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।

No comments:

Post a Comment

256 सप्ताह पूर्ण, जय हो समिति का स्वच्छता संकल्प जारी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 256 सप्ताह पूर्ण, जय हो समिति का स्वच्छता संकल्प जारी नर्मदापुरम। माँ नर्मदा की सेवा में समर्पित जय हो समिति ने आज ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here