कर्मचारी की मनमानी से रिवर व्यू कॉलोनी में गेट बंद होने से बुजुर्ग और बच्चे हो रहे परेशान बाउंड्री वाल का काम शुरू, लेकिन नहीं खुला गेट दो वर्षों से टूटी पड़ी थी बाउंड्री वाल - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 16 May 2025

कर्मचारी की मनमानी से रिवर व्यू कॉलोनी में गेट बंद होने से बुजुर्ग और बच्चे हो रहे परेशान बाउंड्री वाल का काम शुरू, लेकिन नहीं खुला गेट दो वर्षों से टूटी पड़ी थी बाउंड्री वाल


 

कर्मचारी की मनमानी से रिवर व्यू कॉलोनी में गेट बंद होने से बुजुर्ग और बच्चे हो रहे परेशान

बाउंड्री वाल का काम शुरू, लेकिन नहीं खुला गेट 

दो वर्षों से टूटी पड़ी थी बाउंड्री वाल


नर्मदापुरम। शहर की रिवर व्यू कॉलोनी में रहवासियों  को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यहां तैनात कर्मचारी द्वारा कॉलोनी का दूसरा गेट नहीं खोला जा रहा है जिससे बुजुर्ग और बच्चे परेशान हो रहे हैं। उन्हें एक से डेढ़ किलोमीटर मेन गेट से घूम कर आना पड़ रहा है। यह बात संभागीय मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है।

यहां तैनात कर्मचारी की मनमानी और हठधर्मिता से लोग परेशान हैं और वह अपने आप को विधायक का खास भी बता रहा है ।कॉलोनी में 200 परिवार निवास करते हैं जिनमें अधिकांश पुलिसकर्मी के परिवार रहते हैं, सूत्रों की माने तो सौ क्वार्टर लगभग यहां मेन गेट से डेढ़ से एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है। मेन गेट नहीं खोला जा रहा है बंद कर दिया है इससे लोग घूम कर जा रहे हैं जिससे बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं। बाउंड्री वालों का काम तो शुरू हो गया है लेकिन में गेट अभी नहीं खुला है इसके साथ ही यहां पर बारिश के दिनों में बाढ़ का खतरा भी बना रहता है ।

 रहवासियों का कहना है कि कर्मचारियों की मनमानी से कॉलोनी वासी परेशान है। कॉलोनाइजर तो मकान बेचकर चले गए लेकिन कर्मचारी अपने आप को पार्टनर बता कर यहां मनमानी कर रहा है। गेट बंद है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

256 सप्ताह पूर्ण, जय हो समिति का स्वच्छता संकल्प जारी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 256 सप्ताह पूर्ण, जय हो समिति का स्वच्छता संकल्प जारी नर्मदापुरम। माँ नर्मदा की सेवा में समर्पित जय हो समिति ने आज ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here