मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
02 ट्रेक्टर ट्राली एवं 02 डम्पर किए गए जप्त
नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है।
खनिज विभाग द्वारा 09 जून 2025 को ग्राम -कवेली, तह०-इटारसी से 01 ट्रेक्टर ट्राली एवं 14 जून 2025 को ग्राम-धरमकुण्डी, तह०-सिवनीमालवा से 01 ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर पुलिस थाना की अभिरक्षा में रखा गया है।
राजस्व विभाग द्वारा 16 जून 2025 को तहसील सिवनी मालवा अन्तर्गत दमाड़िया हरदा नर्मदापुरम बायपास रोड़ से 01 डम्पर क्रमांक-एम.पी.04एच.ई.3888 को गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एवं 01 डम्पर को रेत का ओवरलोड परिवहन करते हुए जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है।
उक्त कार्यवाही में श्रीमती सरोज सिंह परिहार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनी मालवा, पिंकी चौहान खनि निरीक्षक नर्मदापुरम एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा। उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।


No comments:
Post a Comment