सालों से एक ही थानों में पदस्थ उप निरीक्षक, एएसआई , प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के हुए ट्रांसफर
पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करण सिंह ने आदेश जारी किए
नर्मदा पुरम। शहर सहित जिले भर में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं । इसमें उप निरीक्षक, एएसआई , प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करण सिंह ने आदेश जारी किए हैं । स्थानांतरण में एक ही थाने में 4 साल से अधिक समय से तैनात पुलिस कर्मियों को जिले के अलग-अलग तहसील और कस्बे में भेजा गया है ।
इस दौरान एक कार्यवाहक उप निरीक्षक, 38 सहायक उप निरीक्षक, 90 प्रधान आरक्षक और 243 आरक्षक के ट्रांसफर किए गए हैं । नर्मदा पुरम शहर के कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को माखन नगर सहित आसपास के थानों में भेजा गया है। वहीं आसपास के थानों से देहात और पुलिस कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों की पदस्थापना की गई है।

No comments:
Post a Comment