कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को ग्रामीण पर्यटन परियोजना में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया सम्मान मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम ग्रामीण रंग पर्यटन संग अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया सम्मानित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 18 June 2025

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को ग्रामीण पर्यटन परियोजना में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया सम्मान मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम ग्रामीण रंग पर्यटन संग अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया सम्मानित


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को ग्रामीण पर्यटन परियोजना में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया सम्मान


मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम ग्रामीण रंग पर्यटन संग अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया सम्मानित


नर्मदापुरम। नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को “ग्रामीण पर्यटन मिशन, मध्यप्रदेश” के अंतर्गत ग्रामीण पर्यटन परियोजना में उनके उत्कृष्ट योगदान और शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित “ग्रामीण रंग पर्यटन संग” कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

कलेक्टर सुश्री मीना को यह सम्मान जिले में होमस्टे निर्माण की योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिया गया है, जो कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। उनके नेतृत्व और सक्रिय भागीदारी के चलते यह परियोजना आज एक आदर्श मॉडल के रूप में सामने आई है, जो न केवल पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि ग्रामीण जीवन, संस्कृति और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है।

नर्मदापुरम् जिले में होमस्टे के रूप में पर्यटन सुविधाओं का विकास करते हुए न केवल स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर दिए गए हैं, बल्कि पर्यटकों को भी ग्रामीण जीवन के वास्तविक अनुभव से परिचय करवाया है। यह परियोजना प्रदेश में सतत और सहभागी पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here