जिला शिक्षा अधिकारी का हुआ तबादला, प्राचार्य को दे रहे आदेश, शिक्षकों को करो रिलीव कई टीचर्स और तृतीय, चतुर्थ वर्ग श्रेणी के हुए ट्रांसफर पारिवारिक परेशानी के चलते हो रही दिक्कत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 18 June 2025

जिला शिक्षा अधिकारी का हुआ तबादला, प्राचार्य को दे रहे आदेश, शिक्षकों को करो रिलीव कई टीचर्स और तृतीय, चतुर्थ वर्ग श्रेणी के हुए ट्रांसफर पारिवारिक परेशानी के चलते हो रही दिक्कत


 

जिला शिक्षा अधिकारी का हुआ तबादला,  प्राचार्य को दे रहे आदेश,  शिक्षकों को करो रिलीव

कई टीचर्स और तृतीय, चतुर्थ वर्ग श्रेणी के हुए ट्रांसफर 

पारिवारिक परेशानी के चलते हो रही दिक्कत 


नर्मदापुरम। शहर सहित जिले भर में शिक्षा विभाग के तबादले प्रशासनिक और स्वैच्छिक स्तर पर किए गए हैं । इसमें जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर लेक्चरर , टीचर और तृतीय और चतुर्थ वर्ग श्रेणी के लिपिक कर्मचारी भी शामिल हैं। नर्मदापुरम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन का तबादला भोपाल हो गया है। नियम अनुसार उन्हें रिलीव होना चाहिए लेकिन शत्रुंजय सिंह बिसेन शहर सहित आसपास के प्राचार्यों को स्थानांतरण हुए टीचर को रिलीव करने के आदेश जारी कर रहे हैं।‌ शत्रुंजय सिंह बिसेन का स्वयं भी ट्रांसफर हो चुका है। एक स्कूल के प्राचार्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के फोन तक आ रहे हैं कि जिन टीचरों का तबादला हो गया है उन्हें रिलीव किया जाए।  ज्ञात हो कि इसमें कई टीचर परेशान हो रहे हैं । उन्हें ऐसी जगह ट्रांसफर किया है जिनसे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। घर में अकेले हैं , उनके परिजन की देखभाल करने वाले उनके अतिरिक्त कोई नहीं है लेकिन उसके बाद भी उनका तबादला किया गया। 

ट्रांसफर होने के बाद दे रहे रिलीव करने के आदेश 

गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला भोपाल हो गया है , लेकिन इसके बाद भी प्राचार्यों को शिक्षकों के रिलीव के आदेश दे रहे हैं। नियम अनुसार  तो सभी के लिए बराबर हैं लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी  ट्रांसफर होने के बाद  आदेश दे रहे हैं। 

जिले में कई टीचर सहित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हो रहे परेशान 

शासन द्वारा हाल ही में स्वैच्छिक और प्रशासनिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई है । इसके चलते कई टीचर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ऐसी जगह भेज दिया है जहां पर जाने में असमर्थ है । उनके घर में परेशानी है। वृद्ध माता पिता है , लेकिन इसके बाद भी उनका ट्रांसफर हुआ है। अपने निवास से दूर भेज दिया गया है। इसके साथ ही कई प्रशासनिक स्तर पर भी शिक्षा को ट्रांसफर हुए हैं जिन्हें दूर भेज दिया गया है। कई लिपिक और बाबू की पारिवारिक परेशानी भी है उनके घर में उनके वृद्ध माता-पिता हैं। कोई सेवा करने वाला नहीं है लेकिन इसके बाद भी उनका ट्रांसफर किया गया है। 

पहले भी विवादों में रहे जिला शिक्षा अधिकारी

जिले में जिला शिक्षा अधिकारी इससे पहले भी कार्य विवादों में घिरे रहे हैं । प्राइवेट स्कूलों में फीस सहित अन्य मामले को लेकर भी विवादों से इनका संबंध रहा है । कई बार एबीवीपी ने भी धरना प्रदर्शन किया है । अब इनका तबादला भोपाल किया गया है।

इनका कहना है 

उनका तबादला हो गया है, लेकिन कलेक्टर ने उन्हें रिलीव नहीं किया होगा, इसलिए भी आदेश दे रहे होंगे। इसके साथ ही एम शिक्षा मित्र में भी  आदेश पहुंच रहे हैं। यह प्रशासनिक दृष्टि से किया जा रहा होगा। इस संबंध में मुझे और ज्यादा जानकारी नहीं है। 

भावना दुबे 

संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग नर्मदापुरम

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here