सीएमओ और विधायक प्रतिनिधि ने किया मीनाक्षी चौक का निरीक्षण विवेकानंद घाट वाली सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखे गए टपों को हटाया जाएगा नगरपालिका द्वारा प्रदाय किए गए टप ही रखें जाएंगे - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 18 June 2025

सीएमओ और विधायक प्रतिनिधि ने किया मीनाक्षी चौक का निरीक्षण विवेकानंद घाट वाली सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखे गए टपों को हटाया जाएगा नगरपालिका द्वारा प्रदाय किए गए टप ही रखें जाएंगे


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सीएमओ और विधायक प्रतिनिधि ने किया मीनाक्षी चौक का  निरीक्षण 

विवेकानंद घाट वाली सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखे गए टपों को हटाया जाएगा 

नगरपालिका द्वारा प्रदाय किए गए टप ही रखें जाएंगे


नर्मदापुरम्। अभी हाल ही में मीनाक्षी चौक के सौंदर्यीकरण और  चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण हुआ था। वहीं विवेकानंद घाट वाली सड़क किनारे रखे टपों को हटाकर खाली स्थान पर रखे जाएंगे। नगरपालिका की टीम द्वारा उन्हें वहां से हटाने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है। दो दिनों के अंदर टप वहां से नहीं हटे तो नगरपालिका द्वारा सख्ती से हटा दिए जाएंगे। जल विभाग की दो बिल्डिंग को डिस्टमेंटल कर बनाई गई जगह पर व्यवस्थित रूप से विवेकानंद घाट की तरफ सड़क किनारे के टपों को हटाकर रखवाए जाएंगे। बुधवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। 

अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मीनाक्षी चौक पर बिल्डिंग डिस्टमेंटल होने के बाद निकली जगह पर टप मालिक अपनी मनमर्जी से बड़े बड़े टप रख रहे थे। जानकारी मिलते ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले पहुंची और उन्होंने अवैध रूप से रखे टपों को हटाने के तत्काल निर्देश दिए।  इस दौरान विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव द्वारा भी टप रखने के स्थान का निरीक्षण किया गया और समझाइश दी गई।  मीनाक्षी चौक सुंदर और सुव्यवस्थित दिखे। 

- एक ही साइज के रखाएंगे टप 

मीनाक्षी चौक का अभी हाल ही में चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण हमारे जन प्रतिनिधिगणों द्वारा किया गया था। उसे और अधिक सुंदर बनाने के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। विवेकानंद घाट वाली सड़क के किनारे रखे टपों को खाली जगह पर स्थानांतरण करने निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बिजली और ट्रेफिक सिग्नल के खंबे हटाए जा रहे हैं। जल्द ही उक्त कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। 

नीतू महेंद्र यादव 

अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम् 


नाले पर बना मकान हटेगा 

वार्ड क्रमांक 14 अंकिता नगर में नाले पर बना मकान हटेगा। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा निरीक्षण कर यह निर्देश दिए गए हैं। वहां के निवासी ने अपनी मनमर्जी से नाले पर अतिक्रमण मकान बना लिया गया है। जिससे नाले का पानी रुकने की संभावना है।

33 आवारा पशुओं को किया नगर सीमा से बाहर

 नगर को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए नगरपालिका का हाका दल सक्रिय हो गया है। बुधवार को हाका दल द्वारा करीब 33 आवारा सांडों को नगर सीमा से बाहर किया गया है। साथ ही हाका दल कर्मियों को नगर सीमा को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों पर विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। 

हाका दल प्रभारी ने बताया कि नगर को आवारा पशुओं से मुक्त कराने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। आज नगर के ग्वालटोली, आदमगढ़, बाजार क्षेत्र, पीली खंती, रसूलिया और हाउसिंग बोर्ड से 33 सांडों को नगर सीमा से बाहर किया गया। साथ ही जो भी व्यक्ति नगर सीमा में ग्रामीण सीमा से आवारा मवेशी लेकर आएगा उस पर  वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। हाका दल के कर्मचारियों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here