16 जून से 15 अगस्‍त तक की अवधि के लिए मत्‍स्‍याखेट रहेगा प्रतिबंधित उल्लघंनकर्ता को एक वर्ष तक का कारावास या पांच हजार रूपये तक का जुर्माना या दोनो से दंडित किये जाने का प्रावधान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 12 June 2025

16 जून से 15 अगस्‍त तक की अवधि के लिए मत्‍स्‍याखेट रहेगा प्रतिबंधित उल्लघंनकर्ता को एक वर्ष तक का कारावास या पांच हजार रूपये तक का जुर्माना या दोनो से दंडित किये जाने का प्रावधान


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

 

16 जून से 15 अगस्‍त तक की अवधि के लिए मत्‍स्‍याखेट रहेगा प्रतिबंधित 

उल्लघंनकर्ता को एक वर्ष तक का कारावास या पांच हजार रूपये तक का जुर्माना या दोनो से दंडित किये जाने का प्रावधान 


नर्मदापुरम।  कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना ने 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि में मत्‍स्‍याखेट को प्रतिबंधित किया है। तत्‍संबंध में कलेक्‍टर ने आदेश जारी कर बताया है कि मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 (2) के अंतर्गत 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु घोषित किया गया है। इस अवधि में मत्स्याखेट, मत्स्य परिवहन एवं मत्स्य विपणन पूर्णतः प्रतिबंधित है।

मध्यप्रदेश शासन, मछली पालन विभाग के निर्देशानुसार छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नही है ओर जिन्हें निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नही लाया गया है, को छोडकर समस्त नदियों व जलाशयों में बंद ऋतु में मत्स्याखेट पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

 कलेक्‍टर ने जारी आदेशा में कहा है कि उपरोक्त प्रावधानों के उल्लंघन की दशा में मध्यप्रदेश मत्स्य क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम 1981 की धारा 5 के अंतर्गत उल्लघंनकर्ता को एक वर्ष तक का कारावास या पांच हजार रूपये तक का जुर्माना या दोनो से दंडित किये जाने का प्रावधान है।

अत: जन साधारण एवं मत्‍स्‍य पालको को सूचित किया गया है कि 16 जून से 15 अगस्‍त तक की अवधी में किसी भी प्रकार का मत्‍स्‍याखेट परिवहन, विपणन प्रतिबंधित रहेगा। व्‍यक्ति ना तो स्‍वयं इस प्रकार का कार्य करें और ना ही अन्‍य किसी व्‍यक्ति को उक्‍त कार्य के लिए सहयोग दें।


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया वार्ड 11 एवं 14 के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया वार्ड 11 एवं 14 के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण  नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीत...

Post Top Ad

Responsive Ads Here