माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान, 258 सप्ताह जय हो समिति द्वारा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 29 June 2025

माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान, 258 सप्ताह जय हो समिति द्वारा


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान, 258 सप्ताह जय हो समिति द्वारा 


नर्मदापुरम। "जय हो समिति" द्वारा चलाया जा रहा माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान रविवार को अपने 258वें सप्ताह में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभियान समिति के सदस्यों के सहयोग से लगातार 258 सप्ताहों से बिना रुके जारी है। हर रविवार की भांति इस सप्ताह भी प्रातः 8 बजे सभी स्वच्छता सेवक विवेकानंद घाट पर एकत्रित हुए और माँ नर्मदा के तटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान का उद्देश्य केवल घाटों की सफाई नहीं, बल्कि जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और माँ नर्मदा के प्रति श्रद्धा और सेवा का भाव विकसित करना है।

समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने बताया कि यह अभियान जनसहयोग और संकल्प शक्ति का प्रमाण है। हम सभी का यह प्रयास है कि माँ नर्मदा सदा निर्मल और स्वच्छ बनी रहें। जय हो समिति सभी पर्यावरण प्रेमियों एवं श्रद्धालु नागरिकों से अपील करती है कि वे इस अभियान से जुड़कर माँ नर्मदा की सेवा में अपना योगदान दें।

नौसफाई करने वालों में समिति के अर्पित मालवीय विवेक वर्मा सागर पटेल गणेश यादव अनुराग वर्मा अंकित सागर अभिषेक गुप्ता विशाल बावरिया सौरभ वर्मा दीपक कलोसिया रोहित मालवीय राजेश वर्मा जतिन यादव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

भारत पेंशनर्स समाज ने राज्य सभा सांसद को रेल किराये में छूट एवं भूतपूर्व सैनिकों हेतु अस्पताल खोलने के लिये सौंपा ज्ञापन

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  भारत पेंशनर्स समाज ने राज्य सभा सांसद को   रेल किराये में छूट एवं भूतपूर्व सैनिकों हेतु अस्पताल खोलने के लिये सौंप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here