मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बारिश में किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो, सभी कलेक्टर निरंतर मॉनिटरिंग करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी
देहदान करने वालों के परिजनों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाए
शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि आवंटन प्राथमिकता से किया जाए
कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों में हो रही लगातार बारिश की सभी कलेक्टर निरंतर मॉनिटरिंग करें। लगातार हो रही बारिश से किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। अधिकारियों की टीम निरंतर बारिश ग्रस्त क्षेत्र में गश्त एवं पेट्रोलिंग करती रहे। बारिश के दौरान सांप निकलने, जर्जर मकानों के गिरने एवं घरों में पानी घुसने जैसी घटनाएं होती हैं, इस दौरान यदि कोई दुर्घटना होती है तो ऐसी घटनाओं में तत्काल पीड़ितों को राहत राशि देना सुनिश्चित किया जाए। बारिश के दौरान अतिक्रमण हटाने में भी पूरी संवेदनशीलता रखी जाए। बारिश में यथासंभव अप्रिय घटनाओं को टाला जाए। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने उक्त निर्देश सोमवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल कलेक्टर को दिए।
कमिश्नर ने निर्देश दिए की संभाग के सभी जिलों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रहे। उन्होंने श्रावण मास, मोहर्रम, मूंग उपार्जन, नागद्वारी मेला एवं खाद्य वितरण के दौरान सभी व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे देहदान या अंगदान करने वाले नागरिकों के सम्मान के दृष्टिगत देहदान एवं अंगदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों को 15 अगस्त को सम्मानित करें। कमिश्नर ने कहा कि जो व्यक्ति हृदय, लीवर एवं किडनी का दान कर रहा है उनके परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। कमिश्नर ने ऐसे व्यक्तियों के परिजनों को प्राथमिकता से चिन्हित करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की शासकीय प्रयोजनों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल, छात्रावास, कॉलेज एवं अन्य शासकीय भवन बनाने के लिए यदि भूमि की आवश्यकता है तो सभी कलेक्टर तत्काल भूमि आवंटन करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें और प्राथमिकता से भूमि आवंटित करें। कमिश्नर ने कहा कि शासकीय योजनाएं एवं विकास के कार्य रुकने नहीं चाहिए। उन्होंने श्री अन्न फसलों के रकबे की वास्तविक स्थिति पता लगाने के निर्देश दिए और कहां की सभी तहसीलदार एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी बैठकर सर्वेयर को उद्यानिकी फसलों का रकबा दिखाएं, इससे श्री अन्न की फसलों के रकबे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए की इस वर्ष श्री अन्न फसलों की गिरदावरी भी की जानी है, इसके लिए श्री अन्न फसलों का वास्तविक रकबा कितना है यह पता लगाने के लिए उद्यानिकी विभाग से श्री अन्न फसलों के रकबे की एफिडेविट अनिवार्य रूप से ली जाए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह अपने जिले में स्थित धर्मस्य विभाग की परिसंपत्तियों की वर्तमान वस्तु स्थिति की जानकारी के लिए जिला स्तर से एक दल गठित कर जिले में स्थित परिसंपत्तियों का मौका निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में प्रेषित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की संभाग एवं जिला स्तर पर ई ऑफिस सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए एक टेक्निकल मैन पावर को नामांकित या नियुक्त किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर घर कनेक्शन की संख्या बढ़ाते हुए इसे 31 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण किया जाए और जहां-जहां नल कनेक्शन किये जा रहे हैं उसकी जानकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने नजूल लीज नवीनीकरण, भू अर्जन, वन व्यवस्थापन सहित अन्य राजस्व प्रकरण एवं राजस्व संग्रहण, राजस्व अभिलेख के कार्य की प्रगति तथा आरसीएमएस पोर्टल पर रीडर एवं पीठासीन अधिकारी के आईडी पर लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
कमिश्नर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में गति लाने के निर्देश दिए। बताया गया की नर्मदापुरम जिले में अब तक 16 हजार 600, हरदा जिले में 14 00, और बैतूल में 22 हजार 134 पौधे लगाए गए हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी लगाए गए पौधों के साथ फोटो खींचकर वायुदूत एप पर अपलोड किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत लगाए जाने वाले पौधों की काउंटिंग नहीं की जाएगी। बल्कि आम जनता, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक, स्वयं सेवी संगठनों, अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए पौधों की काउंटिंग की जाएगी। अतः उन्होंने इन सभी वर्गों को पौधों लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा की लगाए गए पौधों की पर्याप्त देखभाल भी की जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर तथा कुपोषण की स्थिति में अब तक हुए सुधार की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कमिश्नर ने निर्देश दिए की मुख्य सचिव के द्वारा गत माह दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्राथमिकता से भिजवाया जाए। उन्होंने 10 जुलाई को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए मत्स्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को दिए जाने वाले मोटरसाइकिल वेंडिंग यूनिट के वितरण की तैयारी की समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर ऑफलाइन उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment