दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई पाठ्यक्रम एक सशक्त विकल्प - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 7 July 2025

दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई पाठ्यक्रम एक सशक्त विकल्प


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई पाठ्यक्रम एक सशक्त विकल्प


नर्मदापुरम।  माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, सीबीएसई एवं आईसीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं। यह समय विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए भविष्य की दिशा तय करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में शासकीय पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई संस्थानों में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम, कौशल विकास एवं तकनीकी दक्षता आधारित एक सशक्त एवं व्यावहारिक

विकल्प हैं।

पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई ऐसे विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं, जो जॉब ओरिएंटेड कोर्स (रोजगार आधारित पाठ्यक्रम) को प्राथमिकता देना चाहते हैं। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी अल्प काल में तकनीकी दक्षता अर्जित कर रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थियों को यह विकल्प चुनते समय अपनी आगे की महत्वाकांक्षाओं जैसे इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश को त्यागना न पड़े, इस हेतु पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई संस्थानों में +2 के साथ समकक्षता की सुविधा एवं इच्छुक छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में रिक्त सीटों पर संस्था स्तरीय काउंसलिंग जारी

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में रिक्त सीटों पर संस्था स्तरीय काउंसलिंग जारी नर्मदा पुरम। पॉलिटेक्निक महाविद...

Post Top Ad

Responsive Ads Here