पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में रिक्त सीटों पर संस्था स्तरीय काउंसलिंग जारी
नर्मदा पुरम। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में रिक्त सीटों पर संस्था स्तरीय काउंसलिंग जारी।शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में संचालित दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों हेतु 3 वर्षीय रोजगार मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रम मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ,सिविल इंजीनियरिंग ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सत्र 2025- 26 में प्रवेश हेतु संस्था स्तर काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है ।अतः इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 13- 8.-2025 रात्रि 11:45 बजे तक घर बैठे वेबसाइट http://dte.mponline.gov.in पर जाकर या महाविद्यालय मे आकर मनपसंद पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके पश्चात दिनांक 02.07. 2025 से 13.08.2025 तक रजिस्टर्ड विद्यार्थी महाविद्यालय में हर सोमवार बुधवार व शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करवा सकेंगे ।
दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ आईटीआई उत्तीर्ण अथवा 12 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं हेतु उपरोक्त पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में रिक्त सीटों पर लैटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु दिनांक 5 जुलाई 2025 से 13 अगस्त 2025 रात्रि 11:45 तक उपरोक्त अनुसार रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है । इसके पश्चात प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु महाविद्यालय में दिनांक 16.7.2025 से 13 .8.2025 तक हर सोमवार बुधवार व शुक्रवार को कार्यालय समय में उपस्थित होकर प्रवेश करावे।
विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि इस बार मध्यप्रदेश शासन द्वारा तकनीकी पाठ्यक्रम में 2 वर्षों का अध्ययन पूर्ण करने पर उपाधि भी प्रदान की जाएगी जिसकी मान्यता हायर सेकेंडरी के बराबर होगी ।
प्राचार्य डॉ पी सी नरवरे बताया कि कुछ ही सीट पाठ्यक्रमो में रिक्त है । छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओ के समाधान के लिए अथवा पाठ्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में आकर संपर्क किया जा सकता है अथवा विभागाध्यक्ष आर.आर. चंद्राकार 7999982337 एवं विभागाध्यक्ष देवेश तिवारी -7999832684 से सम्पर्क कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment