मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपाध्यक्ष ने किया घाटों और बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण
दिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश
नर्मदापुरम्। बारिश की स्थिति को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा सोमवार देर शाम घाटों, रैन बसेरों और बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका की टीम को निर्देश दिए कि रैन बसेरों और बाढ़ राहत शिविरों में समुचित व्यवस्था करें तथा निचले क्षेत्रों में सतत निगरानी करते रहें। साथ ही जहां भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है तत्काल उस समस्या का समाधान करें। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश हो रही है, सावधानी रखें। वार्डों में लगातार स्वच्छता अभियान चलाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, गौरव वर्मा सहित नगरपालिका की टीम उपस्थित रहीं।
नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने नगर के नागरिकों और व्यापारीगणों से आग्रह किया है कि वे बारिश के दिनों में पालिथिन का उपयोग बंद कर दें। कचरा यहां वहां न फैंकें कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। बाजार क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।
बाजार क्षेत्र में नपा का सफाई अभियान जारी
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार समूचे नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बाजार क्षेत्र में आज बरसते पानी में नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा चैम्बर्स में फंसी पालिथिन, थर्माकोल और कपड़े की गठरी निकालकर बाहर की गई। जेसीबी की मदद से चलाए गए अभियान में भारी मात्रा में बाजार क्षेत्र से सभी संबंधित कचरा निकला गया। स्वच्छता शाखा प्रभारी दीक्षा तिवारी ने बताया कि नगर में बनाए गए बाढ़ राहत शिविरों में सफाई करा दी गई है। नगर का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है जहां कहीं भी जल भराव की समस्या है तत्काल समाधान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment