मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पौधरोपण एक पुण्य कार्य है , वृक्ष मनुष्य के मित्र हैं इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं- थाना प्रभारी चौहान
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने देहात थाने में किया पौधरोपण
थाना परिसर के बगीचे में लगाए विभिन्न प्रजाति के पौधे
नर्मदा पुरम।अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा रविवार को देहात थाने में एक पेड़ मां के नाम अभियान के चलते पौधरोपण कार्यक्रम किया गया । भारी बरसात की बीच यह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । थाना परिसर में आम, जामुन, अमरूद, नींबू सहित कई प्रजाति के पौधे रोपण किए गए । इस अवसर पर देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने कहा कि पेड़ प्रकृति का सबसे अनमोल देन है । वे न केवल धरती को हरा भरा और सुंदर बनाते हैं बल्कि जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । पौधारोपण पर एक पुण्य कार्य है। पौधे मनुष्य, पशु पक्षी और पूरे पर्यावरण के लिए जरूरी है। श्री चौहान ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। पौधारोपण करने के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए।
यह एक पुनीत कार्य है, सभी इस अभियान में हिस्सा ले
श्री चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय समाज मातृशक्ति द्वारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत देहात थाने परिसर में पौध रोपण किए हैं उसके लिए मैं सभी सामाजिक लोगों को बधाई देता हूं । वृक्षारोपण एक पुण्य कार्य है । इस पुनीत कार्य में सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए और पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा, प्रीती खरे सीबी खरे, लालता प्रसाद, मंजू श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, नेहा थापक , दीपक थापक सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वहीं थाना के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। देहात थाने के पुलिस कर्मी बगीचे की देखभाल में जुटे हुए हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भी इस अभियान में जुड़कर अपने आसपास के क्षेत्र में पेड़ लगाएं।
No comments:
Post a Comment