कॉर्टिकोबेसल सिंड्रोम शिविर में 16 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच हुई
नर्मदापुरम/ गत दिवस संकल्प नशा मुक्ति केंद्र मालाखेड़ी नर्मदापुरम में सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत के दिशा निर्देश में सीबीएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें नशा मुक्ति केंद्र में निवासरत 16 पुरुषों को शाकिर अली के द्वारा एचआईवी एड्स, टीबी टीबी, एवं यौन रोगों के बारे में विस्तृत बताया गया। उसके पश्चात डीईओ (हैपेटाइटिस विभाग) सुश्री रत्ना टिप्पन के द्वारा हैपेटाइटिस बी एवं हैपेटाइटिस सी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उसके पश्चात सभी का एचआईवी, सिफलिस टीबी, एसटीआई हैपेटाइटिस बी एवं हैपेटाइटिस सी स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें सभी का परिणाम नानरिएक्टिव रहा। शिविर में एपिडेमियोलॉजिस्ट राजेंद्र चौहान, प्रोग्राम मैनेजर दिनेश उपरारिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment