मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नागद्वारी मेला पर्व के लिए चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई
नर्मदापुरम महादेव मेला समिति पचमढ़ी द्वारा 19 जुलाई से 29 जुलाई तक नागद्वारी मेला पचमढ़ी पर्व आयोजित किया जा रहा इस अवसर पर मेला में चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए डॉ नरसिंह गेहलोत सीएमएचओ ,नर्मदापुरम द्वारा मेला पर्व के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी चिकित्सा संबंधित समस्या आने पर तुरंत सहायता मिल सके।
इस दौरान 19 जुलाई से मेला समाप्ति तक 16 विभिन्न पांइटो पर चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।नागद्वारी मेला पचमढ़ी में डॉ रिचा कटकवार बीएमओ पिपरिया नोडल अधिकारी होंगी जिनकी जिम्मेदारी मेले की संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं, एम्बुलेंस एवं उपकरण उपलब्ध कराने की रहेगी। मेला के दौरान कंट्रोल रूम जलजली और शासकीय अस्पताल पचमढ़ी में पर्याप्त मात्रा में औषधियां तथा 1-1 एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी, अस्पताल की संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक मेला प्रभारी डॉ कुलदीप ठाकुर की रहेगी। नागद्वारी मेला में 16 प्वाइंट नागद्वारी, काजरी, चिंतामणि, चित्रशाला, जलगली, जटाशंकर, बस स्टैंड, अस्थाई बस स्टैंड, अस्पताल,पगारा, बड़ा महादेव, नागफणी, कालाझाड़, पश्चिमी द्वार, पचमढ़ी द्वार इत्यादि बनाए गए जहां से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है जिनकी स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment