मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने हाई स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बहारपुर का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार बुधवार को ललित कुमार डेहरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम द्वारा विकासखंड माखन नगर अंतर्गत हाई स्कूल बहारपुर एवं आंगनबाड़ी केंद्र बहारपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री डेहरिया ने हाई स्कूल में उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से चर्चा कर अध्ययन एवं अध्यापन संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने तथा विद्यालय में आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केंद्र बहारपुर के निरीक्षण के दौरान श्री डेहरिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 11 जुलाई से 20 जुलाई तक संचालित किए जा रहे शारीरिक माप एवं वजन अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
No comments:
Post a Comment